अंबेडकर नगर: बसखारी अशरफपुर किछौछा में धूमधाम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी को जुलूस मुस्लिम समुदाय ने मनाया
वही आपको बता दे आज दिनांक 09/10/2022 को बसखारी दशहरे मेले का भी आयोजन है इस बीच बसखारी की आवाम ने सूज भुज कर ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम दोपहर 1:00 बजे तक समाप्त कर दिया गया
झांकियां ने जुलूस में बढ़ई शोभा
बसखारी की चर्चित नूरी गली, नूरी गली के कमेटी सदस्यों ने सजावट कर सऊदी अरब में स्थित खाना ए काबा की छाया चित्र बनाकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में रौनक बढ़ाई
समाजसेवी सैयद आले मुस्तफा ने कहा
आज के दिन बसखारी की आवाम ने पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया दो पर्व एक साथ पड़ जाने के कारण आपसी भाईचारा व सूझबूझ कर अलग-अलग टाइम पर मना कर पूरी दुनिया को मैसेज दिया