संवाददाता। अमन हसन/ सैयद नवाज
अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार बसखारी पुलिस का अभियान जारी
अंबेडकरनगर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चल रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
पहले मामले में उपनिरीक्षक मयंक सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इस दौरान भड्डा मोड़, टांडा–आजमगढ़ हाईवे के पास से पुलिस ने फैसल पुत्र मोहम्मद शहरुख, उम्र लगभग 23 वर्ष, निवासी कछपुरा थाना कछपुरा, जनपद बलिया को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
इसी क्रम में दूसरे मामले में उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल कुशलपाल सिंह तथा भूपेश चौधरी की टीम ने तिगोडिया नहर के पास से एक अन्य युवक अमन ताडमाली पुत्र फूलचंद, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ताडीकश गली, कस्बा बसखारी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से भी एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए थाना पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य बिंदु – बसखारी थाना पुलिस की कार्रवाई
-
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयाँ।
-
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय के कुशल पर्यवेक्षण में चलाया गया चेकिंग अभियान।
-
पहली कार्रवाई में उपनिरीक्षक मयंक सिंह व पुलिस टीम ने भड्डा मोड़ (टांडा–आजमगढ़ हाईवे) से
-
फैसल पुत्र मोहम्मद शहरुख (उम्र 23 वर्ष, निवासी कछपुरा जनपद बलिया) को पकड़ा।
-
अभियुक्त के पास से एक नाजायज चाकू बरामद।
-
-
दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, का0 कुशलपाल सिंह और का0 भूपेश चौधरी की टीम ने
-
अमन ताडमाली पुत्र फूलचंद (उम्र 22 वर्ष, निवासी ताडीकश गली, कस्बा बसखारी) को तिगोडिया नहर के पास से गिरफ्तार किया।
-
उसके कब्जे से भी एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।
-
-
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।
-
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
Sofia Ansari: ब्लैक ड्रेस में Sofia Ansari ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर छाया ग्लैमरस लुक
Sofia Ansari: ब्लैक ड्रेस में Sofia Ansari ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर छाया ग्लैमरस लुक