अयोध्या: लंबी जद्दोजहद के बाद अयोध्या (फैजाबाद) जनपद के गोसाईगंज क्षेत्र के दिलासीगंज गाँव निवासी युवक अंगद कुमार का पार्थिव शरीर सऊदी अरब से स्वदेश पहुँचा। मृतक अंगद कुमार, पुत्र प्रेम चंद्र, काम के सिलसिले में सऊदी अरब गए थे, जहाँ धोखाधड़ी के कारण वे फँस गए थे। कई दिनों बाद सूचना मिली कि उनका निधन हो गया है।

आबिद हुसैन के प्रयासों से पहुँचा पार्थिव शरीर
बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर सैयद आबिद हुसैन ने इस प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने लगातार पंद्रह दिनों तक प्रयास कर, रियाद स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के सहयोग से अंगद कुमार का पार्थिव शरीर भारत लाने में सफलता प्राप्त की। इस मानवीय कार्य में आबिद हुसैन ने किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद स्वीकार नहीं की और पूरे समर्पण भाव से परिवार की सहायता की।
परिवार ने जताया आभार
मृतक के भाई ने एक वीडियो जारी कर सैयद आबिद हुसैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण ही भाई का शव स्वदेश पहुँच सका। वहीं, सैयद आबिद हुसैन ने भी भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से इस मामले में पूरा सहयोग दिया।
पंचायत कल्याण कोष बना ग्रामीण आशा की किरण, 3,866 से अधिक परिवारों को ₹136 करोड़ की सहायता।
पंचायत कल्याण कोष बना ग्रामीण आशा की किरण, 3,866 से अधिक परिवारों को ₹136 करोड़ की सहायता।