लखनऊ/मेरठ, 12 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश की ओर से मेरठ जनपद के किठौर विधानसभा क्षेत्र में महापुरुषों के सम्मान में गांव मसूरी और इंचौली में मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने द्वार का उद्घाटन किया और गांव इंचौली में पी.डी.ए पंचायत का आयोजन किया।
महापुरुषों के नाम पर द्वार का नामकरण
किठौर क्षेत्र के गांव मसूरी में किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के नाम पर द्वार का नामकरण किया गया, वहीं गांव इंचौली में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर द्वार का नामकरण हुआ।
दोनों गांवों में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
बीजेपी सरकार पर सपा नेताओं का हमला
पी.डी.ए पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार भाटी ने भाजपा और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का देश की 90 प्रतिशत आबादी से कोई सरोकार नहीं है।
भाटी ने कहा कि “बीजेपी सरकार में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, शोषित, गरीब और मजदूर वर्ग का उत्पीड़न हो रहा है। सपा का पी.डी.ए केवल पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक नहीं बल्कि वह हर वर्ग है जो भाजपा शासन में पिटा, डरा और अपमानित हुआ है।”
उन्होंने कहा कि इन सभी वर्गों की आवाज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुलंद कर रहे हैं।
2027 में लोकतांत्रिक सरकार बनाने का आह्वान
किठौर विधायक एवं पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि “वर्तमान सरकार हर वर्ग का उत्पीड़न कर रही है और समाज का हर तबका अब सपा की ओर उम्मीद से देख रहा है।”
उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत करे ताकि वर्ष 2027 में प्रदेश में एक सशक्त और लोकतांत्रिक सरकार बनाई जा सके।
