अम्बेडकरनगर: मख्दूम अशरफ के 638 वे वार्षिक उर्स मेंले का हुआ उद्घाटन सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

अम्बेडकरनगर मख्दूम अशरफ के 638 वे वार्षिक उर्स मेंले का हुआ उद्घाटन सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

संवाददाता मोकीम खान/अभिषेक श्रीवास्तव

अम्बेडकरनगर: आस्था का केंद्र कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चलने वाले 638 वे वार्षिक उर्स मिले का उद्घाटन मलंग गेट पर फीताकाट कर क्षेत्राधिकार सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने किया। इसके पूर्व इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ के साथ सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी, सैयद जहांगीर अशरफ गुड्डु ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि का खैर मखदम किया।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

मलंग गेट पर मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर मेले का आगाज किये जाने के दौरान मलंग एवं फोखराओं ने सूफिया तराना गाकर लोगों का मन मोह लिया। मलंग एवं फोखराओ ने हैरत अगेज करतब करते हुए दरगाह के अस्ताने तक लोगों का मनोरंजन किया। इंतजामिया कमेटी कार्यालय में पहुंचने पर सीओ सिटी देवेद्र कुमार मौर्य तथा थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह को सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ, अध्यक्ष सैयद अज़ीज़ अशरफ उपाध्यक्ष सैयद जहांगीर अशरफ ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर फोखराओं आलम शाह, सैय्यद खलीक फहद असरफ, अशरफ, सैय्यद सेराज, सैय्यद सैफ़, सरफराज ख़ादिम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह किछौछा चौकी प्रभारी द्वारा कड़े इंतजाम किए गए। आज का कार्यक्रम मलगो के सज्जादानशीन आलम शाह पोखराओं के साथ मलंग गेट होते हुए सैयद मखदूम अशरफ के आस्थाने आलिया पर पहुंचकर चादर पोशी करते हुए देश के अमन चैन के लिए दुआ मांगेंगे।

लखनऊ बीकेटी अवर अभियंता बालकृष्ण के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

लखनऊ बीकेटी अवर अभियंता बालकृष्ण के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *