अम्बेडकरनग: बसखारी बाजार में संचालित अवैध अस्पताल तथा नर्सिंग होम पर प्रशासन का चाबुक चलने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में बसखारी में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चार अस्पतालों को चीज किया गया। सीज की कार्यवाही को होता देख अन्य अस्पताल संचालक अपने अस्पतालों के सामने लगे बैनर पोस्टर को हटाते हुए स्वयं अस्पताल बंद कर भाग निकले।
बसखारी बाजार में अकबरपुर रोड पर स्पर्श अस्पताल, डायट रोड पर आशुतोष हड्डी अस्पताल, अवध हड्डी अस्पताल तथा टाण्डा रोड नहर पर स्थित आयुष्मान चाइल्ड केयर को उपजिला अधिकारी के साथ डिप्टी सीएमओ डॉक्टर रामानंद सिद्धार्थ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर के सी यादव के साथ राजस्व की टीम ने चार अस्पतालों को सीज किया।सीज करने के दौरान आशुतोष हड्डी अस्पताल में एडमिट 7 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में शिफ्ट किया गया। वही प्रशासनिक स्तर पर किए गए बड़ी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
- बसखारी बाजार में कर अस्पताल सीज़
- जनपद के हर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
- अस्पताल में कमी व लाइसेंस न मिलने से अस्पताल चीज
- कहीं सुविधा नहीं तो कहीं डॉक्टर नहीं
- किराना स्टोर की तरह खुले अस्पताल हुए सीज़
- स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- अंबेडकर नगर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
- जच्चा बच्चा की मौत के बाद 4 अस्पताल और सीज़
- बसखारी बाजार में अस्पताल पर प्रशासन की नजर
- बसखारी थाना अध्यक्ष समेत किछौछा चौकी इंचार्ज भी रही मौजूद
Video:-
वही आपको बता दें हाल ही में आयुष मल्टीप्ल हॉस्पिटल में एक जच्चा बच्चा की मौत के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है आयुष मल्टीप्ल हॉस्पिटल के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा वही अन्य अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार हो रही है
बहुत चर्चित मल्टीपल हॉस्पिटल से जुड़ा मुख्य आरोपी चढ़ा बसखारी पुलिस के हत्थे
बहुत चर्चित मल्टीपल हॉस्पिटल से जुड़ा मुख्य आरोपी चढ़ा बसखारी पुलिस के हत्थे