अम्बेडकरनगर: प्रेमी ने प्रेमिका को कल मारा था चाकू और आज प्रेमी की मिली फंदे से लटकती लाश
बसखारी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या यह सूचना जिले में आग की तरह फैल गई प्रेमिका के पिता की दुकान के अंदर प्रेमी का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ। घटना स्थल पर पहुंची बसखारी पुलिस शव को कब्जे में ले लिया
बसखारी के टांडा मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के पास कल्लू की चाट व चाय की दुकान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लू की पुत्री से सम्मनपुर थानाक्षेत्र के मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहित शादी करना चाह रहा था लेकिन कल्लू ने मोहित की गरीबी के कारण इनकार कर दिया जिससे नाराज़ मोहित ने प्रेमिका को चाकू से कई वार कर घायल कर दिया जिसे बसखारी सीएचसी से प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। प्रेमिका के परिजनों द्वारा उक्त घटना की लिखित सूचना बसखारी थाना पर दिया लेकिन बाद में सुलहनामा के आधार पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया। लड़की पर चाकू से वार करने से कुम्हार लोग काफी आक्रोशित थे जिसमें अधिकांश टेम्पो चालक हैं और मोहित की तलाश भी कर रहे थे। मंगलवार की सुबह कल्लू चाट वाले की टीनशेड नुमा दुकान पर मोहित का संदिग्ध हालत में शव मिला जो प्रथम दृष्टया मारपीट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है और उसे पतली रस्सी से लटका कर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है।
प्रेमी युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
बसखारी बाजार में लोग तरह-तरह की बात कर गंभीर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं