संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। होली के पर्व को सद्भावना पूर्वक मनाने को लेकर मुस्लिम समुदाय भी आगे आया है। मुस्लिम समुदाय ने भी शांतिपूर्वक ढंग से अमन चैन के साथ होली के त्योहार को मनाने की अपील की है। दरगाह मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने कहा कि हिंदू मुस्लिम यहां मिलकर एक दूसरे के हर त्योहार में शरीक होते हैं। उन्होंने कहा कि किछौछा दरगाह ने हमेशा से सद्भावना का संदेश दिया है। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दरगाह नगरी को लेकर पूरे देशभर में दी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी को अफवाह से बिलकुल दूर रहना चाहिए। वही समाजसेवी मुस्लिम धर्म गुरु सैय्यद मौलाना कलीम अशरफ ने कहाँ
कि होली का त्यौहार भाईचारे का संदेश लेकर आता है। हर कोई गिले शिकवे भुलाकर इस दिन जिंदगी की नई शुरुआत करता है। आगे उन्होंने बल देकर कहा की पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें किसी भी तरह की अफवाह की सूचना मिलती है तुरंत प्रशासन को सूचना दें
अल्लाह लिखे मोज़े बेच रहा था एक स्टोर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल… फिर क्या हुआ पढ़िए
अल्लाह लिखे मोज़े बेच रहा था एक स्टोर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल… फिर क्या हुआ पढ़िए