भाषा विवि में परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है, जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं.
लखनऊ: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में गुरुवार को एलएलबी परीक्षा में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को नकल करते हुए पकड़ा गया। उसे बुधवार को कथित तौर पर परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को दबा दिया था. लगातार दूसरे दिन पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ.
नकल के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं। विश्वविद्यालय में इसी वर्ष शुरू हुए एलएलबी तीन वर्ष पाठ्यक्रम में उन्होंने प्रवेश लिया है। परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा ने बताया कि नकल करते पकड़े जाने के परीक्षार्थी राजेश कुमार की कॉपी सील कर दी गई और उन्हें दूसरी कॉपी दे दी गई थी। उन पर नकल के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सड़क मरम्मत में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता, एई निलंबित
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80/