योजना ही नहीं, यह है वरदान, जल ज्ञान यात्रा से विद्यार्थियों को मिला ज्ञान

गाजियाबाद: नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की अनूठी पहल पर औद्योगिक नगरी गाजियाबाद में ‘जल ज्ञान यात्रा’ का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन की ओर से आयोजित यात्रा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को पानी के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीण परिवारों को उपलब्ध करायी जा रही जलापूर्ति की जानकारी स्कूली बच्चों को भी परियोजना का भ्रमण करा कर दी गयी. उन्हें जल निगम प्रयोगशाला में दिखाया गया और पानी की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को जल संरक्षण और संचयन के बारे में भी सिखाया गया।

गाजियाबाद जिले में भोजपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण के दौरान अधीक्षण अभियंता जल निगम (ग्रामीण) भारत भूषण, सहायक अभियंता रामदत्त एवं जिला समन्वयक आशीष कुमार गोंड उपस्थित रहे। ब्लॉक कार्यालय भोजपुर से शुरू हुई जल ज्ञान यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों को जल निगम गाजियाबाद प्रयोगशाला ले जाया गया, जहां पानी के नमूनों की जांच की गई। स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथों से पानी का परीक्षण किया। उन्हें स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में भी बताया गया। इसके बाद छात्रों को पट्टी जलापूर्ति योजना, भोजपुर में ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की प्रक्रिया दिखाई गई। स्कूली बच्चों को ओवर हेड टैंक दिखाया गया और पंप हाउस से पानी की आपूर्ति कैसे की जाती है। स्कूली बच्चों ने योजना के तहत बनी पानी की टंकी के साथ सेल्फी ली और जल संरक्षण के नारे लगाए. जल ज्ञान यात्रा में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *