कानपुर DAV में बवाल ACP जमीन पर गिरे

कानपुर DAV में बवाल,ACP जमीन पर गिरे: ABVP के प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प, PAC सहित 10 थानों की फोर्स पहुंची

कानपुर में गुरुवार को डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के धरने के दौरान दंगा हो गया. पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई. घटना के दौरान एसीपी कोतवाली जमीन पर गिर पड़े. संयुक्त पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। कॉलेज में 10 थानों की फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है. छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

धरने के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर डीएवी कॉलेज में विशाल धरना दिया। वे प्रिंसिपल की प्रतिमा भी जलाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भिड़ गए। छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार जमीन पर गिर पड़े. झड़प के बीच एबीवीपी के छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका.

प्रदर्शनकारी छात्र प्रिंसिपल का पुतला फूंकने जा रहे थे छात्रों का कहना है कि कॉलेज में छात्रों को परेशान किया जा रहा है. बड़ी संख्या में छात्रों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है। कई छात्रों का रिजल्ट गड़बड़ा गया है. बढ़ी हुई फीस और कई विषयों में प्रोफेसरों की कमी से छात्रों का भविष्य खतरे में है। छात्रों ने धरना दिया, दंगे किये और प्रिंसिपल की मूर्ति जलाने का प्रयास किया। इसके बाद दंगा हो गया.

मामले में डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज अनियमित थे, उन्हीं की छात्रवृत्ति अटकी है। प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेज दिया गया है. इस संबंध में राज्यपाल को भी जानकारी दी गयी है.

बढ़ी हुई फीस यूनिवर्सिटी का फैसला है. इसमें कॉलेज प्रशासन कुछ नहीं कर सकता. बताया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्रों ने छुट्टी के दिन हंगामा किया है. ज्ञापन मिलने के बाद उनकी सभी मांगों पर विचार कर उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.

डायल-112 की 205 लड़कियों पर FIR: पुलिस ने बलवा तक की धाराएं लगाईं; लड़कियां बोलीं- SP ने गलत तरीके से छुआ

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-112-%e0%a4%95%e0%a5%80-205-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-fir-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *