यूपी की बड़ी खबरें: गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट कल सुनाएगी सजा
मुख्तार अंसारी पर आज गैंगस्टर मामले में मुकदमा चलाया गया. मुख्तार के वकील लियाकत अली ने बताया कि कोर्ट ने आज मुख्तार अंसारी और एक अन्य आरोपी सोनू यादव को दोषी ठहराया और सजा पर सुनवाई के लिए कल की तारीख तय की है. आज सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की वर्चुअल उपस्थिति हुई.
मुख्तार के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है. मुख्तार के खिलाफ करंडा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले के गैंग चार्ट में कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमला शामिल है. 17 मई को मीर हसन पर हुए हमले में मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया गया है.
मुख्तार अंसारी पर हत्या के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप हैं
करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या के मामले में गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है। मुख्तार अंसारी पर हत्या के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप हैं. मुख्तार पर कपिलदेव सिंह हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप है. करीब 14 साल पहले करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर में कपिल देव सिंह नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी.
2010 में मुख्तार पर गैंगस्टर लगाया गया था
मुख्तार ने कथित तौर पर जेल में रहते हुए कपिल देव सिंह की हत्या करवा दी थी. हत्या के बाद 2010 में मुख्तार पर गैंगस्टर लगाया गया था। जिसके गैंग चार्ट में मुहम्मदाबाद में दर्ज कपिलदेव हत्याकांड और हत्या के प्रयास का एक और मामला शामिल है.
फर्जी IPS को असली एनकाउंटर में गोली लगी : IG बनकर थाना प्रभारी को हड़काया
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-ips-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87/