बड़ी खबर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा महिला सशक्तिकरण सप्ताह का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सैयद बशीर नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी की कक्षा 12 की छात्रा रिया त्रिपाठी को बसखारी थाने का प्रभारी बनाया गया। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले का रहने वाला अनुज राय शुकुल बाजार, कसदहा में अपना कॉल सेंटर चलाता है, जिसमें वे दोनों काम करते थे और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते थे और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे।

ढाई महीने तक काम करने के दौरान उन्होंने इन लड़कियों के उन्हें वेतन दिया लेकिन बार-बार उन पर शारीरिक शोषण करने का दबाव डाला और उनकी बात न मानने पर अनुज राय ने उन लड़कियों को नौकरी से निकाल दिया और जब उनके मुंहबोले भाई ने विरोध किया तो उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया। अब दोनों पीड़िताएं अपने बकाया वेतन और उसकी छेड़छाड़ से परेशान होकर न्याय के लिए भटक रही हैं। लड़कियों की मांग है कि उनके बकाया वेतन का भुगतान किया जाए और कॉल सेंटर मालिक को उसके व्यवहार के लिए दंडित किया जाए।
आज कार्यवाहक थानाध्यक्ष बसखारी रिया त्रिपाठी ने प्रार्थना पत्र पर जांच के आदेश देते हुए कहा कि कॉल सेंटर के मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। भारत के प्रधानमंत्री जहां महिलाओं को सशक्त बनाने का दावा कर रहे हैं, वहीं इसी समाज में अनुज राय जैसा एक शख्स भी है जो महिलाओं को पुरुषों के जूते के नीचे रखने में ही अपनी बादशाहत समझता है, लेकिन वेतन न देने के कारण उनकी इज्जत से खिलवाड़ करता है। महिलाओं को सीधे तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-1-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6/