संगमनगरी में जल ज्ञान यात्रा बनी स्कूली बच्चों के लिये यादगार

संगमनगरी में जल ज्ञान यात्रा बनी स्कूली बच्चों के लिये यादगार

प्रयागराज: संगमनगरी में विकास की नई गाथा लिख ​​रही पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना को सरकारी स्कूल के बच्चों ने जाना। पहली बार प्रयागराज में आयोजित जल ज्ञान यात्रा में स्कूली बच्चों ने गांवों और घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने की प्रक्रिया समझाई। पानी पहुंचाने के लिए तैयार संसाधनों को देखा। स्वच्छ पेयजल से लाभार्थियों को मिल रहे लाभ के बारे में जानकर वह आश्चर्यचकित रह गये। इन बच्चों के लिए जल ज्ञान यात्रा यादगार बन गई।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्रयागराज के प्राथमिक विद्यालयों के स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के बारे में जानकारी दी गई। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित जल ज्ञान यात्रा में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मानिकपुर ग्राम पंचायत स्थित ओएचटी पर बच्चे हाथों में जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन लेकर पहुंचे। उन्हें नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। शनिवार को जल ज्ञान यात्रा को तहसीलदार अंकाक्षा मिश्रा और जिला समन्वयक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बच्चों को एक-एक कर प्रोजेक्ट, पाइप जलापूर्ति योजना के बारे में जानकारी दी. जल संरक्षण, जल प्रबंधन, जल संचयन। जल जीवन मिशन परियोजनाओं के शैक्षिक दौरे में प्रयागराज के 10 प्राथमिक विद्यालयों के 100 छात्र और 20 शिक्षक शामिल थे।

भावी पीढ़ी बने मिशन में सारथी

राज्य सरकार की अनूठी पहल पर भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में भागीदार बनाने के लिए देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में ‘जल ज्ञान यात्रा’ शुरू की गई है। छात्र इस यात्रा में शामिल होकर लोगों को मिशन के प्रति जागरूक करने में सारथी बनेंगे। बच्चों को भूजल उपचार, ग्रे वाटर उपचार, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
नल से साफ पीने का पानी पीने के बाद छात्रों का कहना है कि पानी आरओ से भी ज्यादा साफ है

जल ज्ञान यात्रा के दौरान बच्चों ने नल कनेक्शन पाने वाले ग्रामीण परिवारों से बातचीत की और उनके सुखद अनुभवों के बारे में जाना। उन्होंने एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं और तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से भी बातचीत की। उसने नल खोला और पीने का साफ पानी पिया।

 बातचीत

मुझे जल ज्ञान यात्रा में भाग लेने में आनंद आया। यहां मुझे जल जीवन मिशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली जैसे पानी को स्वच्छ कैसे बनाया जाता है, घरों तक पानी कैसे पहुंचता है।

यश गुप्ता, यूपीएस, रिठुवा, प्रयागराज

जल ज्ञान यात्रा से हमें जानकारी मिली है कि गांवों तक स्वच्छ पेयजल कैसे पहुंचाया जा रहा है। जल संरक्षण के महत्व के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त हुई है।

किछौछा की बदलेगी सूरत, अध्यक्ष ओमकार गुप्ता

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ac/

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *