अम्बेडकरनगर: बसखारी पुलिस की कोशिश से 15 दिनों से गायब वृद्ध महिला सही सलामत मिली । मिली जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय वृद्ध महिला जुबैदा खातून रूहानी इलाज़ के लिए नरैला दिल्ली से दरगाह किछौछा आयी थी।
मगर 15 दिन पूर्व परिजनों से बिछड़ गयी थी। जिससे उनका बेटा राजा उन्हें ढूढ़ने के लिए काफी परेशान था।राजा ने थक हारकर बसखारी थाना अंतर्गत किछौछा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सम्पर्क कर अपनी वृद्ध माँ जुबैदा खातून को ढूढ़ने के लिए मदद मांगी ।
पुलिसवालो ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए वृद्ध जुबैदा खातून को ढूढ़ना शुरू कर दिया।अंततः बसखारी पुलिस को कामयाबी मिली और जुबैदा खातून को ढूढ कर उनके परिजनो को दरगाह चुंगी तिराहे पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया। अपनी वृद्ध माँ को सही सलामत देखकर राजा व उसके परिजनों का चेहरा खिल गया और बसखारी पुलिस को दुआए देते हुये दिल्ली वापस चले गए। वृद्ध महिला जुबैदा खातून को ढूढ़ने में हेडकांस्टेबल अनवर अली खान, हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल अमित चौरसिया रहे ।जिनकी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।
https://parivartansamachar.com/gadar-2-box-office-collection-day-14-%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%93%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%a6%e0%a4%b0-2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%89/