अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आए दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है वही विश्वविख्यात अस्थल किछौछा दरगाह में आए हुए जाएरिन् को जाम का सामना करना पड़ रहा है
नहीं हुआ रूट मैप तैयार
प्रशासनिक स्तर पर मुहर्रम मे आने वाले जायरीन तथा कावड़िया को लेकर रोड मैप तैयार नहीं किए जाने के कारण जाम की समस्या से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है मोहर्रम की पहली तारीख को जायरीन की भारी तादाद से किछौछा दरगाह में पहुंचने से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई
थानाध्यक्ष ने संभाली ट्रैफिक की कमान
घंटों ट्रैफिक व्यवस्था डिस्टर्ब रहने से आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह अपने हमराही के साथ किछौछा दरगाह में विभिन्न स्थलों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में डटे रहे बताते चलें कि मोहर्रम तथा सावन माह को लेकर कावड़िया तथा जायरीन की भारी तादाद मे दरगाह वा बसखारी में पहुंचने से ट्रैफिक जाम हो जाया करता है
अतिक्रमण व पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण लगा जाम
इसमें बसखारी के मुख्य चौराहे से किछौछा जलालपुर रोड पर दुकानदारों द्वारा पटेरिया पर अतिक्रमण के साथ सड़क पर गाड़ियों के बेतरतीब खड़े होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है जाम की समस्या बने रहने का मुख्य कारण प्रशासनिक अमले की उदासीनता तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा पटरियों पर हुए अतिक्रमण को ना हटाए जाने के कारण आए दिन बसखारी में जाम लगा रहता है जिससे यहां से आने जाने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही मोहर्रम माह में देश के कोने कोने से आने वाले जायरीन को घंटों बसखारी व किछौछा मे लगे जाम से जूझना पड़ता है जिसका मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाना व पार्किंग की समुचित व्यवस्था ना होना है
अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया निर्देश उप जिलाधिकारी
जाम से निजात दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव ने बताया कि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है तथा वहां के ट्रैफिक व्यवस्था व जुलूस को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए थाना अध्यक्ष बसखारी को निर्देशित किया गया है
यह भी है:-
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2/