समाजसेवी Nitin Verma के निधन पर शोक की लहर

समाजसेवी Nitin Verma के निधन पर शोक की लहर

दुनिया को अलविदा कह गए वरिष्ठ समाजसेवी नितिन वर्मा, मेडिकल कॉलेज लखनऊ में ली अंतिम सांस निधन के बाद प्रशंसकों में शोक की लहर

अम्बेडकरनगर: युवा समाजसेवी नितिन वर्मा ने 26 साल की आयु में शनिवार को राजधानी लखनऊ के PGI में अंतिम सांस ली. वे कैंसर व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे. उनका लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) से इलाज चल रहा था. समाजसेवी नितिन वर्मा का लगभग 1 वर्ष से इलाज चल रहा था वही बीते दिन यानी शनिवार को दुनिया को अलविदा कह गए समाजसेवी के निधन से परिवार और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

वहीं इसी बीच प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं वही वर्मा के पैतृक आवास पर लोगों की आवाजाही बढ़ी

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow
प्रशंसकों ने कुछ इस तरीके की पोस्ट डाली है

सैयद राज़ आजाद ने फेसबुक पर लिखा… बहुत याद आओगे मित्र… बहुत जल्दी कर दिए RIP

अंबेडकरनगर में नितिन वर्मा का हुआ निधन

वही पत्रकार जावेद अहमद ने लिखा… आज हम बसखारी वालों ने एक मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा के लिए खो दिया… बहुत याद आओगे #नितिन_वर्मा

अंबेडकरनगर में नितिन वर्मा का हुआ निधन वही विख्यात व्यापारी मोहम्मद हेरा ने फेसबुक के माध्यम से समाजसेवी नितिन वर्मा के निधन की खबर लोगों तक पहुंचाई

देर शाम शनिवार को नितिन वर्मा का निधन हो गया

फेसबुक पर अमन सोनी ने चित्रों का संगम बनाकर समाजसेवी नितिन वर्मा को श्रद्धांजलि दी

अमन सोनी परिवर्तन समाचार सपा नेता मुसाब अजीम सोशल मीडिया पर लिखा हमारा यार चला गया

IMG_20230618_010231

वही सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं वही समाजसेवी के आवास पर परिवार रिश्तेदार दोस्त यार पहुंचकर दुख का इजहार कर रहे हैं

MPV फाउंडेशन चलाते थे नितिन वर्मा

समाजसेवी नितिन वर्मा अपने पिताजी के नाम से फाउंडेशन चलाकर लोगों की सेवा करते थे जानकारी के मुताबिक समाजसेवी नितिन वर्मा के पिता का भी निधन कुछ वर्ष पहले ही हुआ था उसके बाद नितिन वर्मा ने 20 वर्ष की आयु में ही पिता की कमान संभाली और एक फाउंडेशन खड़ा कर डाला जिसका नाम पिताजी के नाम पर दिया महेंद्र प्रताप वर्मा (MPV) फाउंडेशन के नाम से लोगों की सेवा करते रहे हर दिन निशुल्क भोजन के साथ कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी में भी खूब जमकर लोगों का साथ दिया

और भी पढ़ें:-

https://parivartansamachar.com/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BF-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BF/

One thought on “समाजसेवी Nitin Verma के निधन पर शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *