हाईलाइट
एक डस्टर कार व 54.950 किलो गाजा जप्त
उत्तर प्रदेश: अम्बेडकरनागर जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 54 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है आपको बता दें मामला अंबेडकर नगर के थाना बसखारी का है वहीं थाना अध्यक्ष बसखारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने जानकारी दी
थाना बसखारी पुलिस टीम व एसओजी टीम जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर डोडो तिराहा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर से एक डस्टर कार से चार नफर अभियुक्त को 54.950 किलो० ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चार नफर अभियुक्त
प्रभुरंजन प्रसाद पुत्र केशव प्रसाद निवासी कठघरवा थाना चौसा जनपद बक्सर बिहार व संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ब्रह्मदेव प्रसाद निवासी गोपालपुर थाना शाहपुर जनपद भोजपुर (आरा) बिहार, राकेश वर्मा पुत्र त्रिलोकी वर्मा लिवासी बसहिया थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर व रामकरन वर्मा पुत्र स्व0 बाबूलाल वर्मा निवासी कोडरा के रूप में पहचान हुई
थाना अध्यक्ष बसखारी
बसखारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ बसखारी थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।