साहित्य के क्षेत्र में अनवरत काम कर रहे कलम काव्य फाउंडेशन द्वारा एक बार पुनः काव्य समारोह का आयोजन किया गया
लखनऊ मंच पर अपनी रचनाएं पढ़ते कवि व शायर और उन पर भरपूर तालियां बजाते श्रोतागण।साहित्य का ऐसा संगम बिरले ही देखने को मिलता है जहां वरिष्ठ और नवोदित कलमकार एक मंच पर हो।
मौका था लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित कारवां स्टूडियो में कलम काव्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित काव्य समारोह का जिसमे राष्ट्रीय मंचो, टीवी व आईपीएल फेम वरिष्ठ कवियो के साथ नवोदित कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की शुरुवात माँ वीणावादिनी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण के साथ हुई। उसके बाद आयोजक अंकुर पाठक ने सभी विशिष्ठ अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
विशेष आमंत्रित कवियों में टीवी व आईपीएल फेम हास्य कवि शेखर त्रिपाठी,गीतकार डॉ ओम शर्मा ओम,गीतकार प्रियांशु वात्सल्य, सेमारो टीवी कार्यक्रम’वाह भाई वाह’ में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हास्य कवि सौरभ जायसवाल व श्रंगार रस कवियत्री वंदना विशेष गुप्ता तथा श्रंगार रस की कवियत्री पूनम मिश्रा , ओज कवि अर्पित मिश्रा ‘तेजस’, गीतकार सुशांत प्रमोद रहे। सर्वप्रथम नवोदित कवियो ने काव्यपाठ किया।
शादिल सिद्दिकी,अमन मिश्रा,अंकुर आनंदित,शुभम राजवंशी,अविजीत सिंह,अमित यादव अनंत,जतिन सुजग,अंकित द्विवेदी,अंकित बिहारी,आशुतोष साँकृत्य,सचिन शर्मा,शिखर शर्मा,प्रमोद कुमार,उदय राज सिंह, अविजीत अमन,आशीष तिवारी,अंशिका शुक्ला,
जान्हवी श्रीवास्तव,जूही मंघ्यान, कीर्ति शर्मा वाणी,परी दीक्षित,काव्या मिश्रा,रंगोली पंडित ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता। वरिष्ठ कवियो ने नवांकुरों की सराहना की। उसके उपरांत विशिष्ट कवियो ने काव्यपाठ कर शमां बांध दिया। काव्यपाठ के बाद आयोजक मंडल द्वारा विशिष्ट व नवांकुर कवियो को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
संचालन जाने माने हास्य कवि सौरभ जायसवाल ने किया।आयोजक अंकुर पाठक व उनके साथी अंकुर आनंदित ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलमकारों के साथ सैकड़ो श्रोता मौजूद रहे। Parivartan Samachar