पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी क जलवा बरकरार, पढ़िए पूरा मामला 

बसपा सरकार में मंत्री रहें याकूब कुरैशी पिछले चार दिन से जेल में बंद हैं। लेकिन उनका रूतबा अभी भी बरकरार हैं। जिसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। मामला जनपद मेरठ के लिसाड़ीगेट और कोतवाली पुलिस का हैं जो याकूब के चचेरे भाई यामीन कुरैशी को पाँच लाख रू की रंगदारी और तीन करोड़ की 1400 गज जमीन पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार करके लाई थी।

पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान

जानकारी के मुताबिक लोगों की थाने पर भीड़ जुटती चली गई और अंत ये हुआ कि सिर्फ 6 घंटे में ही नामजद आरोपी को छोड़ना पड़ा। हालाँकि इसे लेकर पुलिस जरूर सवाल के घेरे में गई हैं कि आखिर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश क्यों नही किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वही जब पुलिस से इस मामले पर बात की गई तो पुलिस ने बताया कि चार जनवरी को कोतवाली निवासी अब्दुल रहमान की शिकायत पर याकूब के चचेरे भाई यामीन निवासी सराय बहलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। गौरतलब हैं याकूब और उनके दोनों बेटे जेल में हैं। पुलिस गैंगस्टर के तहत उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी में हैं। शुक्रवार रात  पुलिस दिल्ली से याकूब और इमरान को गिरफ्तार करके लाई थी।

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *