लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात कर रहे हैं वही लखनऊ जिसे हम नवबियात् के नाम से जानते हैं और इसी लखनऊ को नगर निगम ने ग्रीन सिटी और स्मार्ट सिटी का थप्पा दे दिया है
आज उसी राजधानी में डेंगू ने अपना कोहराम मचा रखा है हालांकि आपको बता दें बदलते मानसून के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही है लेकिन इसका कारण मौसम ही नहीं बल्कि लखनऊ की गंदगयीयो के अंबार भी हैं
नगर निगम लगातार लापरवाही बरत रही ना समय से कूड़ा उठता है ना सड़कों पर लगते हैं झाड़ू जगह जगह पर कूड़े के ढेर कहीं सुलगती पनिया कहीं बेहतर गंदे पानी कुछ इसी तरीके का हो गया है नवाबों का आशियाना.