- भाषा विश्वविद्यालय में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कुलपति एनबी सिंह के संरक्षण में किया गया
उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय अपने कृत्य की वजह से एक नया आयाम पा चुका है वही आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कुलपति एनबी सिंह के संरक्षण में किया गया
भाषा विश्वविद्यालय में सुबह 7 बजे से कुलपति एनबी सिंह के साथ सभी शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों व छात्रों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और योगाभ्यास से प्राप्त होने वाले गुणों के बारे में भी जाना. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए भाषा विश्वविद्यालय विगत एक माह से लगातार विश्वविद्यालय के व्यायामशाला में योग शिविर का आयोजन कर रहा है। भाषा विश्वविद्यालय परिवार के लोग और आसपास के गांवों के लोग हर दिन भाग ले रहे हैं
पोस्टर प्रतियोगिता भाषा विवि
कार्यक्रम के दौरान योग को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें तहरीम फातिमा व आलोक दीक्षित ने तीसरा स्थान, रमाकांत गुप्ता ने दूसरा, बरिरा युमन व अंकिता श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया। डॉ. मोहम्मद शरीक, सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा एवं डॉ. नलिनी मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा विभाग ने इस आयोजन को क्रियान्वित करने एवं सफल बनाने में योगदान दिया।

यह कार्यक्रम ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दो स्थानों पर प्रतिभागियों के मद्देनजर आयोजित किया गया था: प्रशासनिक भवन और शैक्षणिक भवन इसके अलावा, योग के अधिक से अधिक प्रचार के मद्देनजर, भाषा विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में आठ अलग-अलग स्थानों पर योग का आयोजन किया, विशेष रूप से काकोरी शहीद स्मृति उद्यान और एन.एस.एस (NSS) इकाइयों द्वारा पांच गोद लिए गए गांवों में दिगुरिया शामिल हैं। , लोखोरिया, तकौली, अल्लूपुर और राहुदा पुरवा इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
और भी है:-
https://parivartansamachar.com/lucknow-व्यापारी-से-पुलिस-की-वर्/