संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। बसखारी विकासखंड के अंतर्गत भिदूड़ ग्राम सभा में स्थित खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अंगद निषाद तथा ग्राम प्रधान मनोज उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया अंगद ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है। मुख्य अतिथि मनोज निषाद ने कहां खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से भाईचारा बढ़ती है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच मजगवा सधहा बनाम खान स्पोर्टिंग क्लब किछौछा के बीच खेला गया जिसमें मजगवा सधहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया खान स्पोर्टिंग क्लब किछौछा के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए निर्धारित 4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 42 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया जिसका पीछा करते हुए मजगवा सधहा की टीम ने निर्धारित 4 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 18 रन पर ही सिमट गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा वही इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भिदूड़ बनाम खान स्पोर्टिंग क्लब किछौछा के बीच खेला गया जिसमें खान स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान मोकीम खान टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया भिदूड़ की टीम बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 7 विकेट गवांकर 32 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में खान स्पोर्टिंग क्लब निर्धारित 2 ओवर में बगैर विकेट गवाएं इस फाइनल मैच को जीतने में कामयाब रहे। वहीं फाइनल विजेता रही खान स्पोर्टिंग क्लब किछौछा की टीम को मुख्य अतिथि अंगद व मनोज़ द्वारा नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई उप विजेता रही भिदूड़ की टीम को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई