अटरिया क्षेत्र के कबरन गांव में पीसीएम बाई सुमित कोचिंग संस्थान के तत्वाधान में होली मिलन समारोह व छात्र संवाद का आयोजन किया गया जिसमे होली मिलन के साथ शैक्षिक चर्चा भी हुई।
समारोह के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह(प्रवक्ता) रहे इसके साथ ही राकेश कुमार,आदित्य भानु, प्रियव्रत यादव, कृष्ण कुमार,संदीप यादव,लवकुश यादव, नीरज कुमार व पवन यादव विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात माँ शारदे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि से हुई उसके बाद अतिथियों का बैज लगातार छात्रों द्वारा अभिनन्दन किया गया फाउंडर सुमित सर ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
इसके उपरांत छात्रों ने अपने विचारों को रखा। ततपश्चात अतिथियों ने अपने वक्तव्यों से छात्रों को उनके शिक्षा व व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
तथा सुमित सर द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की व सुझाव दिए।मुख्य अतिथि अवधेश कुमार ने कई उदाहरण व कहानियों से समझाया कि संघर्ष से हर कोई अपना मुकाम हासिल कर सकता है।
सुमित सर ने अपने संबोधन में छात्रों को उपयोगी जानकारी दी तथा उच्च शिक्षा सम्बन्धी कोर्स तथा संस्थान की नई रणनीतियों को साझा किया। जिसमें गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षा व बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी संचालन की बात की।
पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में गजब का उत्साह दिखा।मंचासीन वक्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समस्त छात्रों को दिया।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अमित यादव ने किया।इस अवसर पर सैकड़ो छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।