उत्तर प्रदेश: इस बार होली के दौरान यात्रियों को बेहतर बस सुविधा देने की तैयारी शुरू हो गई है. लखनऊ सहित पूरे राज्य से होली स्पेशल सेवाओं के रूप में 3,000 नई बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दो चक्कर लगाएंगी। राज्य के 20 अंचलों को पुरानी बसों की मरम्मत के लिए परिवहन निगम मुख्यालय से दो करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस पैसे का इस्तेमाल बसों की मरम्मत और 28 फरवरी तक मुख्यालय को रिपोर्ट करने में किया जाएगा। परिवहन निगम मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल 8 मार्च को होली मनाई जाएगी। होली स्पेशल बसें चार दिन पहले और पांच दिन बाद चलेंगी। ऐसे में होली पर घर पहुंचने वालों की भीड़ चार दिन पहले से ही रवाना होने लगती है। इसलिए 4 मार्च से 10 दिन तक होली स्पेशल बसें चलाने की तैयारी की जा रही है परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि तीन हजार बसों के अतिरिक्त चक्कर लगाने वाले बस चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा।
होली पर सफर होगा आसान, यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 3000 बसें लगाएंगी डबल फेरे
