अम्बेडकरनगर Holi 205: कल यानी शुक्रवार को होली पर्व व रमजान जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक व प्रशासन की तरफ से विधि-व्यवस्था को बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस सम्बन्ध में दोनों समुदायों के संभ्रांत लोगों ने एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।
इमरान गाँधी सभी हिंदू और मुसलमानों से मिलजुल कर त्योहार मनाने के लिए प्यार भरी अपील करते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारा को मजबूत करने पर बल देते हुए कहते हैं कि जरा सा मुस्कुराएं हम जरा सा मुस्कुराना तुम,गले तुमको लगाएं हम गले हमको लगाना तुम। चलो ऐसा करें मिलजुल कर दोनों बांट ले खुशियां, इधर जुमा पढ़े हम उधर होली मनाना तुम
समाजसेवी कलीम अशरफ कहते हैं कि होली उत्साह और उमंग में आपसी समन्वय बनाकर मनाएं। लोग होली खेलें, लेकिन जबरदस्ती रंग बिना इच्छा के नहीं डाले। होली और रमजान का पवित्र महीना एक साथ होने के कारण इसका लोग विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने खास करके कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग बिना जरूर घर से बाहर न निकले और किसी पर अगर होली का रंग पड़ जाता है तो इसका विरोध ना करें बल्कि मुस्कुरा कर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाए
फ़ैज़ खान कहते हैं कि डीजे पर आपत्तिजनक गाना नहीं बजाने और सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति ऐसा काम न करें जिससे शासन व्यवस्था में कुछ खलल पड़े।सभी लोग भारत की मिली-जुली साझी विरासत की रक्षा करें। और मिलजुल त्योहार मनाने का संकल्प लें।
गुड्डू शाह कहते हैं कि भारत की प्राचीन मान्यता रही है कि आपस में सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होते रहे हैं, हमें इस साल भी अपनी परंपरा को बनाए रखने की जरूरत है। जिससे आपसी रिश्तो की डोर मजबूत बनी रहे।
इफ्तारी का आयोजन हुआ
बसखारी निवासी मलंगों के सज्जादानशीन स्वर्गीय गनीदार शाह के परिवार की तरफ की तरफ से बृहस्पतिवार को रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक: सेना के ऑपरेशन में 33 हमलावर ढेर, 21 बंधकों की मौत
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक: सेना के ऑपरेशन में 33 हमलावर ढेर, 21 बंधकों की मौत