होम्योपैथी गौरव सम्मान ग्रेट खली व अभिनेता नवाजुद्दीन के हाथों से अंबेडकरनगर के डॉक्टर को मिला सम्मान

होम्योपैथी गौरव सम्मान उत्तर प्रदेश 2023 बनारस के ताज गंगेश होटल मे बर्नेट द्वारा आयोजित होम्योपैथी गौरव सम्मान मे। अम्बेडकर नगर से डॉ. देवेंद्र सोनी, डॉ, नरेंद्र सोनी, और डॉ। डोना इंद्रानी ने को हनीमैन जी स्टैचू दे कर सम्मानित किया गया। वही डॉ। डोना इंद्रानी ने होम्योपैथी गौरव सम्मान मे आये मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ,इंटर नेशनल रेसलर द ग्रेट खली बालीवुड स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, स्वामी ओम द एक्क और अन्य होम्योपैथी के पुरोधा डॉ. रामजी सिंह ,बी एम सिंह, डॉ एस एम सिंह,पीके शुक्ला जी और डॉ उमंग खन्ना ,डॉ। नितीश चन्द्र दुबे आदि डॉक्टर्स को अपने स्पीच से प्रभावित किया की ।बताते चले की ये पुरस्कार इन डॉक्टर्स को होम्योपैथी के प्रति काफी कार्य और सेवा के भाव मे मिला है। इससे पहले भी ये तीनो डॉक्टर्स होम्यो यूथ 2022 8वा राष्ट्रीय होम्योपैथी समेलन लखनऊ मे सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *