लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक में आज रविवार, दिनांक 10.12.2023 को ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ के अंतर्गत ‘जीवन शैली में बदलाव और स्वास्थ्य’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में एस.आर. वी. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार तिवारी ने डिप्लोमा इंजीनियरिग छात्रों को जीवन शैली के कारण उन सभी बातों को विस्तार से बताया जो वर्तमान समय में खराब स्वास्थ्य का कारण बन रहे हैं। उन्होंने आयुर्वेद से जुड़े आहार विहार, पंचकर्म आदि को बहुत ही आसान तरीके के समझाया।
इस संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राकेश वर्मा और संयोजक व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार थे।
इस अवसर पर व्याख्याता गणित कल्पना, व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. विनय भूषण, डॉ. बृजेंद्र वर्मा, डॉ. एसपी सोनी सहित शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95/