सीतापुर: अटरिया,सीतापुर- भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में क्षेत्र के होनहारों ने परचम लहरा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है यह सभी छात्र अटरिया कस्बे में स्थित पी सी एम बाई सुमित कोचिंग में अध्ययन कर रहे हैं।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम में सीतापुर जिले में अनुष्का बाजपेई पुत्री सत्य नारायण बाजपेई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया वह कक्षा 12 की छात्रा है। इसके अलावा तहसील स्तर पर भी छात्रों ने उपलब्धि प्राप्त की जिसमे तहसील सिधौली में कक्षा 10 वर्ग में ग्राम मऊ के अरुण प्रजापति व कक्षा 11 वर्ग में विकास यादव पुत्र रामू निवासी गजोधरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही कक्षा 12 में अध्ययनरत लक्ष्मी यादव पुत्री भीमसेन निवासी विशेश्वरपुर ने तहसील स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र,परिजनों एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है।इन छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि मेहनत और बेहतर मार्गदर्शन से यह संभव हुआ है पी सी एम बाई सुमित सर संस्थान और सुमित सर ने लगातार हमे बेहतर स्टडी मटेरियल, मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।इसके साथ ही छात्रों ने अपने स्कूल के गुरुजनों के योगदान को भी सराहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों,अभिभावकों सहित इनके गांवो में हर्ष का माहौल है और लोग बधाइयाँ प्रदान कर रहे हैं
एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आई दो मालगाड़ियां,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बड़ा रेल हादसा,