लखनऊ: प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी इंडिया टुडे ग्रुप और आजतक द्वारा राजधानी लखनऊ के भीमराव अंबेडकर मेमोरियल पार्क में चल रहे दो दिवसीय साहित्य आजतक कार्यक्रम में देश की कला व साहित्य से जुड़ी हस्तियां शिरकत कर रही है। इसी में एक मंच उभरते साहित्यकारों के लिए भी आजतक ने प्रदान किया है जिसमे कवि सम्मेलन व साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं कार्यक्रम के पहले दिन अनेक युवा कवियो को काव्यपाठ का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें ख्वाज मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र अमित सिंह यादव ने भी साहित्य आजतक के मंच माइक के लाल पर अपनी प्रस्तुति देकर गौरवान्वित किया है। जिसके बाद शिक्षकों व उनके मित्रों ने इस पर हर्ष व्यक्त किया। अमित सिंह यादव पढ़ाई के साथ साहित्यिक गतिविधियों में भी भागीदारी करते हैं। और इसी के फलस्वरूप उन्हें साहित्य आजतक के मंच पर जाने का मौका मिला। वही कार्यक्रम में विश्विद्यालय के अनेक छात्र शामिल हुए थे जिन्होंने न्यूज़ एंकरों, साहित्यकारो,कलाकारों सुनकर अनुभव प्राप्त किया तथा कार्यक्रम का लुत्फ उठाया
साहित्य आजतक में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के छात्र अमित ने दी प्रस्तुति
