संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा निजामुद्दीन नगर के रहने वाले गुलाम सैयद यू पी पी एस सी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में 31 वां अंक पाकर समीक्षा अधिकारी बने गुलाम सैयद को बधाई देने का सिलसिला जारी है। सफलता मिलने के बाद उनके प्रथम आगमन पर घर आए रास्ते में उन्हें मक्की सुब्हानी, वकील मलिक, उस्मान अंसारी, हाजी सिराज, नबी अहमद अंसारी, फैज आलम अंसारी, नूर आलम अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, हाजी आरिफ़ एडवोकेट नुरूलैन सभासद दस्तगीर, एडवोकेट फुरकान, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद जावेद, एडवोकेट हाजी कमरुज्जमा, मोहम्मद मुस्तर, कारी गुलाम नबी आलम, हाफ़िज़ करीम, मौलाना मसूद, फ़िरोज़, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद समनानी, मोहम्मद अजहर आदि लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया