लखनऊ। जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर शनिवार को समाजवादी पार्टी छात्रसभा ने लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र) में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने “सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है”— इस विचार को याद करते हुए जेपी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जेपी नारायण के विचारों को आज के समय में प्रासंगिक बताया और कहा कि समाजवादी आंदोलन की जड़ें उनकी ही सोच में हैं। उन्होंने बताया कि जेपी के सपनों का भारत तभी साकार होगा जब युवाओं को समान अवसर, शिक्षा और रोजगार मिलेगा।
“सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।”
— लोकनायक जयप्रकाश नारायण pic.twitter.com/WaSVtkb1qZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 11, 2025
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस अवसर पर एक ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि “जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान कर देश की लोकतांत्रिक चेतना को जगाया था। हम उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराते हैं।” इससे पहले पुलिस ने जेपीएनआईसी परिसर में सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग लगाई थी, क्योंकि पिछले वर्ष अखिलेश यादव खुद यहाँ की दीवार फांदकर श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे।
