संवाददाता रमेश कुमार विश्वकर्मा
अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के बाद पैदल मार्च किया। थाना बसखारी पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जमीनी विवाद से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु डीएम एसपी द्वारा निर्देश भी दिया गया । जनपद के समस्त थानों में आज “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। सैमुअल पॉल एन, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व अजीत कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा थाना बसखारी पर समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके ।