श्रावस्ती उत्तर प्रदेश: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि को देखते हुए चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती के विभिन्न गांव का दौरा कर रहे है। समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की गुजारिश कर रहे है। उन्होंने मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्हिन पर मतदान करने की अपील कर रहे है।
जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी तथा संविधान विरोधी इस मौके पर समाजसेवी सौरभ वर्मा, गप्पू चौधरी, निरंजन सभासद, प्रिंस पटेल, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे है।