श्याम लाइब्रेरी की हुई शुरुवात, छात्रों के लिए बनी सौगात

उत्तर प्रदेश: लाइब्रेरी में बैठकर एक छात्र द्वारा अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना यह सपना केवल बड़े बड़े शहरों का माना जाता है पर अब इस सोच को बदलने का प्रयास किया है, श्याम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा अटरिया कस्बे में लाइब्रेरी एंड रीडिंग सेंटर की शुरुआत कर। अटरिया के नीलगांव रोड पर श्याम बुक डिपो एंड जनसेवा केंद्र के नजदीक स्थापित लाइब्रेरी,ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए बेहद अनमोल और उपयोगी तोहफा है। लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ने और अपनी तैयारी को धार देने का सपना व अटरिया कस्बे में ही पूरा होगा। मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया कि लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जहाँ छात्रों को अध्ययन की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है जिससे वह एकाग्रचित्त होकर तैयारी कर सके। और परीक्षाओं में सफल होकर सुनहरा भविष्य बनाये।उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र के सैकड़ो छात्र उनसे सम्पर्क कर लाइब्रेरी में पढ़ने को उत्साहित दिख रहे हैं।

लाइब्रेरी के उद्घाटन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,समाजसेवी,व्यवसायी एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमे समाजसेवी रामकुमार यादव(अटरिया), सूर्य प्रकाश यादव(पूर्व प्रधान), अमरेश यादव(प्रधान अहेवा), श्याम यादव, बबलू यादव,अंकु सिंह, संदीप शुक्ला(शिक्षक),सुमित यादव(शिक्षक)राकेश कुमार,गुड्डू पाल,अमरजीत यादव, अमित यादव, एपी मिश्रा,चंद्रप्रकाश सिंह, विनय,वायुनायक कश्यप, बबलू बंसल, चंचल मिश्रा,आलोक ठाकुर,शिवम सिंह, भानु प्रताप, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। लाइब्रेरी के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोग मेनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव को बधाई दे रहे हैं तथा इस सोच की सराहना कर रहे हैं।

  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *