बंदे लोग को कॉल कर दे लड़के लोग घुस गए हैं, वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया

वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया के तमाम वायरल वीडियो मिमिक्री को मर्ज़ कर एक बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया जिसमे पूरे देश में सुर्खियों में रहने वाली ये लाइन बंदे लोग को कॉल कर दे लड़के लोग घुस गए हैं इस डांस को बच्चों ने बखूबी कॉपी किया वही देश के नाम एक बेहतरीन संदेश भी दिया

अम्बेडकरनगर वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने संबोधन कर शुभारंभ किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन मोह लिया कक्षा 8 के बच्चों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत समाज में बेटियों के प्रति फैली बुराइयों को दूर करने के लिए ड्रामा के जरिए लोगों को एक सीख दी बच्चों ने देशभक्ति गाने गाकर सबका मन मोह लिया कक्षा चार के बच्चों ने मेरे पापा जैसे गाने गाकर पिता के प्रति सम्मान उजागर किया प्रबंधक मोहम्मद बक्शी खान ने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर समाज के सभी ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है

शिक्षा व चाबी है जो हर ताले को खोल देती है बच्चों को छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए हुए कहा कि जो बच्चे मंच पर आकर बोल सकते हैं तो यही बच्चे आगे पढ़ाई में भी नाम रोशन करेंगे प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने कहा है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका मानसिक शारीरिक विकास होता है यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

स्मार्ट क्लास की होगी शुरुआत

कक्षा एलकेजी से 12 तक के बच्चों ने अनेकों प्रकार के समाज में फैली बुराइयों के प्रति ड्रामा कर लोगों को जागरूक किया एड्यूवेट इनटेक स्मार्ट क्लास कंपनी से वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल स्कूल मकोइया का टाइप हुआ है जिसमें बच्चों को स्मार्ट क्लासेस ऑनलाइन क्लासेस छात्रों कितनी उपस्थिति अभिभावक घर बैठे जान सकेंगे किताबों का बोझ कम हो जायेगा। स्कूल में अगले सत्र से स्मार्ट क्लासेस शुरू की जाएगी इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहसिन खान नूरजहां खान हलीमा खान अशरफ अंसारी रमन कुमार साधना सिंह काजी अबुजर अब्दुल रउफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

अम्बेडकरनगर: लटकते तारों से हादसे की आशंका

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%87-2024/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *