अंबेडकरनगर: भाई बहन के अटूट रिश्ते एवं प्रेम के नाजुक नाते को जोड़ने वाला रक्षाबंधन त्यौहार ऐतिहासिक कहानियां के साथ पौराणिक कहानियों को भी तरोताजा कर देता है।बसखारी स्थित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल बसखारी में ऐतिहासिक एवं पौराणिक कहानियां से रूबरू कराते हुए स्कूल मैनेजर इमरान खान ने कहा कि चित्तौड़ की महारानी कर्णावती द्वारा अपने मुंह बोले भाई को राखी भेज कर चित्तौड़ मेवाड़ को सुल्तान बहादुर शाह से सुरक्षित बचाने के लिए हुमायूं से मदद मांगी थी। तभी से राजस्थान में राम राखी और चूड़ा राखी बांधने का रिवाज है।
ऐतिहासिक कहानी से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीख लेते हुए सामाजिक परंपरा के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को छात्राओं ने राखी बांधकर हर्षोल्लास के साथ प्रेम एवं सद्भावना का त्यौहार राखी को मनाया। इस दौरान छात्रों द्वारा अपनी बहनों को पुरस्कार भी गिफ्ट के रूप में दिया गया। बच्चों द्वारा राखी त्यौहार मनाए जाने के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य समन जुबेर खान ने कहा कि इससे बच्चों में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की डोर मजबूत होती है और सामाजिक परिपक्वता के साथ उन्हें भारतीय संस्कृति के रीति रिवाज को सीखने एवं समझने में सहायता मिलती है।इस दौरान स्कूल के शिक्षक रौनक, मीरा, ज्योतिमा,जय हिंद,असहद,संतोष, आज़मीन सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
बसखारी पुलिस ने वृद्ध महिला को ढूढ कर परिजनों से मिलाया ,क्षेत्र में हो रही सराहना
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a5%8c%e0%a4%9b%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d/