विधायक रमाकांत यादव की सुनवाई आज:आजमगढ़ जहरीली शराब कांड के हैं आरोपी

विधायक रमाकांत यादव की सुनवाई आज:आजमगढ़ जहरीली शराब कांड के हैं आरोपी

सपा विधायक रमाकांत यादव आज आजमगढ़ में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे. 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में देशी शराब के ठेके से शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले में पुलिस ने शराब दुकान से नकली शराब के कई पैकेट बरामद किये थे. जिस ठेके से जहरीली शराब बेची गई वह ठेका सपा विधायक रमाकांत यादव के भतीजे रंगेश यादव का है। जांच के दौरान रमाकांत यादव का नाम सामने आया. पुलिस ने उसे जुलाई 2022 में कोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

19 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल करना तय

जहरीली शराब मामले में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव पर 19 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल किया जाना तय है. मामले में गवाही भी शुरू हो गई है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि जल्द ही फैसला आ जाएगा।

इस बीच फूलपुर, पवई, दीदारगंज और जहानागंज थाने में दर्ज पांच अन्य मामलों में र%A