उत्तर प्रदेश बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हुई बारिश का कहर राजधानी लखनऊ में ज्यादा देखने को मिली बीते 3 दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण 22 मौत हुई जिसमें की सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में 9 मौतों का आंकड़ा सामने आया है
नगर निगम की खुली पोल
लखनऊ में केवल 3 दिन की बारिश ने नगर निगम की सारी पुस्ते खोल के रख दी बारिश इतनी मूसलाधार हुई कि नगर निगम को भी जरा सा अंदाजा नहीं था बारिश हुई तो सड़कें गिट्टी डामर तक छोड़ दी गड्ढे तो इतने हुए कि जैसे बोरवेल का गड्ढा हो ना नाले साफ नही बिजली दुरुस्त लखनऊ के राजाजीपुरम दुबग्गा मड़ियाओं आई आई एम हुसैनगंज जानकीपुरम जैसे इलाकों में पानी इतना भर गया कि बाजार से सब्जी तक नहीं ला पाए घर से निकलना दूभर हो गया वहीं भारतीय जनता पार्टी के एमएलए घर पानी से लबालब भर गया वह तो ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल गए