राजकीय पॉलीटेक्निक में रंगोली प्रतियोगिता से शुरु हुआ तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में आज दिनांक 28/11/23 से तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को पहले दिन संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता बन मतदान करने का संदेश दिया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्रों ने 11 ग्रुपों में प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता रंगोली कार्यक्रम में जहां छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया वहीं शिक्षकों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने अवलोकन कर छात्रों की प्रतिभा को सराहा और मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन व्याख्याता मीनू द्विवेदी ने किया।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

इस रंगोली कार्यक्रम के अवसर पर विभागाध्यक्ष सिविल रवि सचान, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल आनंद कुमार, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष मास कम्युनिकेशन निशा यादव, डॉ. बलराम, आकांक्षा जोशी, प्रेमांतुषा सहाय, डॉ. विनय भूषण, संजय पटेल, सुनील पटेल, प्रिंसी शर्मा, राधिका मधुकर आदि मौजूद रहे।

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने सरजू नदी में लगाई आस्था की डुबकी।

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *