लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में दिनांक 28/11/23 से 30.11.2023 तक प्रधानाचार्य राकेश वर्मा के दिशानिर्देश पर व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार के नेतृत्व में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आज गुरुवार को तीसरे व अंतिम दिन रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। शिक्षकों तथा छात्रों ने पॉलीटेक्निक चौराहा अयोध्या रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में व्याख्याता सर्वेश तिवारी ने छात्र जो 18 वर्ष की आयु पूरी चुके हैं या करने वाले हैं, उनको वोटर बनने के लिए ऑनलाइन एवम ऑफलाइन अपनाई जाने वाली प्रक्रिया बताई।
मतदाता जारुकता के अंतिम दिन छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक भी किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा, विभागाध्यक्ष निशा यादव, शिरीन राव, हिमांशु शुक्ला, आकांक्षा जोशी, संजय पटेल, प्रिंसी शर्मा, बृजेन्द्र वर्मा, फैजान बेग, सुप्रिया सिंह आदि उपस्थित रहे।
तेज रफ्तार प्राइवेट सूर्य बस की हुई टक्कर, ड्राइवर केबिन में बनाई थी अलग से सीट…Video
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%ac%e0%a4%b8/