योगी सरकार की पहल पर घर की चहारदीवारी में रहने वाली ग्रामीण महिलाएं भी संभालेंगी पानी सप्लाई का मोर्चा

जल जीवन मिशन श्री राम की नगरी अयोध्या में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहा है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तहत हर घर जल योजना अयोध्या को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में सार्थक साबित हो रही है। योगी सरकार अयोध्या में नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. यह ग्रामीणों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, फिटर, राजमिस्त्री और पंप ऑपरेटर तैयार कर रहा है। अब तक कुल 10,322 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिनमें 1522 पंप ऑपरेटर, 1588 प्लंबर, 1587 मोटर मैकेनिक, 1588 फिटर, 1588 इलेक्ट्रीशियन और 2381 राजमिस्त्री शामिल हैं। जल्द ही उन्हें उनके ही गांवों में तैनात किया जाएगा और एक निश्चित आय प्राप्त होगी।

महिलाओं की अहम भागीदारी

अयोध्या में पंप ऑपरेटर के रूप में महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी। ग्रामीण महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया गया है. पंप संचालक महिलाएं गांव में जल आपूर्ति, वोल्टेज मीटर, एम्पीयर मीटर लाइट, फिल्टर, मोटर पंप रखरखाव का भी उचित ध्यान रखेंगी। योजना के तहत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो व्यक्तियों को पंप ऑपरेटर कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

प्रशिक्षुओं को मिल रहा निःशुल्क टूल किट

 विभाग प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को एक विशेष पंप ऑपरेटर टूल किट निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है। 300 मिमी पाइप, 130 मिमी वायर कटर, 200 मिमी पिलर, 100 मिमी स्क्रू ड्राइवर, टू इन वन, रिंच सेट और टेस्टर।

जल जीवन मिशन ने संगम नगरी प्रयागराज में दी खुशियों ने दस्‍तक

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *