अम्बेडकरनगर अब्दुल्लाहपुर 10 मोहर्रम रोज़े आशूरा जुलूस पूरी आब-ओ-ताब के साथ अलम मुबारक – जुलजनाह ताबूत इमामबारगाह अब्दुल्लाहपुर अंजुमन हैदरिया रज़िस्टर्ड और अंजुमन हैदरिया क़दीम द्वारा बरामद हुआ जो सुमित्रा जेटली इण्टर कॉलेज से होता हुआ लोहिया चौक से कर्बला इमामबाग पर जाकर जुलूस दफ़न हुआ जिसमें अंजुमन हैदरिया रज़िस्टर्ड और अंजुमन हैदरिया क़दीम के सदस्यो ने नौहा व मातम किया, अंजुमन के सदस्यों ने जंजीर, अस्तुरा ब्लेड व कमा का मातम करके अपने खून से नगर की सड़को को लाल कर दिया। जुलूस लगभग 3 बजे कर्बला इमामबाग
पहुंचकर समाप्त हुआ जहां शरीफ भाई ने तकरीर पढी और अजादारो ने अपने अश्को से कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया, जुलूस मे प्रमुख रूप से अंजुमन हैदरिया रज़िस्टर्ड के दस्ता सेक्रेटरी क़ासिम अली और अंजुमन हैदरिया क़दीम के दस्ता सेक्रेटरी अब्बास भाई
जिसके नौहाख्वान नाजिम, मीसम , शोयब, रौशन मेहंदी, शामीर, सुल्तान अली, कलीम, बब्बे और अंजुमन हैदरिया कदीम नौहाख्वान फैजान, हैदर, शबीह, मोनिस, वेकार ने नौहाख्वानी की पत्रकार शबीह अब्बास, पत्रकार कुमैल, शम्स हैदर , शादाब, शबीह अब्बास ,कामरान हैदर, ऑन अब्बास, अल्ताफ अब्बास, मो अरमान(मोनू), डॉ सज्जाद हैदर आदि उपस्थित रहे । जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अकबरपुर, ट्राफिक इंस्पेक्टर, कस्बा चौकी इंचार्ज व शहजादपुर चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद रहे, जुलूस के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस मय डाक्टर व सडको पर पानी के छिड़काव हेतु नगर पालिका के टैंकर मौजूद रहे ।
इमामे हुसैन की याद में निकला बसखारी मे 10 मोहर्रम का जुलूस, शरीर को किया लहूलुहान
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95/