मेरठ: शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ रोड की बदहाली और गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े किसानों के मुद्दे की गूंज विधानसभा में सुनाई दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने सदन में जनता से जुड़े इन मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि सड़कों की बदहाली और किसानों की समस्या पर ध्यान देकर सरकार उनका समाधान करे। ताकि जनता को राहत मिले और पीड़ित किसानों के आंसू पोछे जा सकें।
विधायक शाहिद मंजूर ने नियम 56 के तहत सदन में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा की अधूरे निर्माण कार्य के चलते लंबे समय से गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ मार्ग बदहाल है। गढ़ रोड की बदहाली को शीघ्र दूर करने की मांग उठाते हुए कहा कि सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग इस पर शीघ्र ध्यान दें तो जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
इसी दौरान विधायक शाहिद मंज़ूर ने गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े किसानों के मुआवजे और अपनी शहर से देहात की सड़कों की गड्ढों मुक्ति का मामला भी सदन में पुरजोर तरीके से रखा। कहा कि मुआवजा देने में सरकार किसानों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। एक ही गांव के किसानों को अलग-अलग रेट से मुआवजा दिया जा रहा है।
उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव छतरी, खड़खड़ी, खरखोदा और गोविंदपुरी के किसान को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इससे किसान परेशान है और उनमें नाराजगी है। सरकार को चाहिए की गंगा एक्सप्रेस-वे में जिन किसानों की जमीन ली गई है, उनको एक सामान दर से मुआवजा देकर उनकी समस्या का समाधान करे।
Uttar Pradesh: यूपी पंचायत चुनाव 2026 की घोषणा: चार चरणों में मतदान, 12 मई को मतगणना।
