बसपा सुप्रीमो मायावती ने कैमरे के सामने पीड़िता के पैर धोने को सीएम शिवराज सिंह का नाटक बताया और पूछा कि क्या आम चुनाव के कारण सरकार के भीतर इतनी बेचैनी हो रही है.
सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ हुए मूत्र कांड मामले पर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार बैकफुट पर है. गुरुवार को सीएम ने पीड़ित से सख्ती से मुलाकात की और अपने हाथों से उनके पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. इस कदम पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. कैमरे के सामने पीड़िता के पैर धोने को मायावती ने शिवराज सिंह का नाटक बताया और पूछा कि क्या सरकार के अंदर बेचैनी की वजह आम चुनाव है.
सीधी में दलित युवक के साथ हुई बदसलूकी पर मायावती ने शिवराज सिंह को घेरा और पीड़ित के पैर धुलवाने पर सवाल उठाया. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने पहले पीड़िता को 600 किमी दूर अपने आवास पर बुलाया और फिर कैमरे के सामने अपने पैर धोए. इस तरह का प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सीधी जिले में मूत्र पथ के पीड़ित को लगभग 600 किमी दूर भोपाल बुलाना और सीएम हाउस में कैमरे के सामने उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम और नाटक और चुनावी हित की राजनीति अधिक लगता है। क्या ऐसी दिखावटी हरकत उचित है?’
1. मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित? (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2023
मायावती ने उठाए शिवराज सिंह पर सवाल
“चूंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव आसन्न हैं, इसलिए सरकार की चिंता स्वाभाविक है। लेकिन वह पूरे राज्य की जनता खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़ा और मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सभी समुदाय के लोगों की महंगाई और बेरोजगारी से हो रही परेशानी का हिसाब मांगेंगे. बसपा सुप्रीमो ने पहले इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अति-शर्मनाक और अमानवीय कृत्य बताया था और आरोपियों के खिलाफ एनएसए और उसकी संपत्तियों को जब्त/ध्वस्त करने की मांग की थी।
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
बता दें कि आज पीड़ित को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर बुलाया था, वह खुद पीड़ित को सीएम आवास के अंदर लेकर आए और फिर कुर्सी पर बैठाकर उसके हाथ-पैर धुलवाए. फिर उन्होंने जल को अपने माथे पर लगाया। इस घटना के लिए शिवराज सिंह ने उनसे माफी भी मांगी.
ब्रा पहन कर क्लास में आई टीचर और फिर की ऐसी अश्लील हरकत, देखें वीडियो।