अवैध खनन जहां ग्रामीण सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं, वहीं मानकों की अनदेखी कर रात भर खनन किया जा रहा है। इनका गिरोह इतना सक्रिय है कि एक किसान के खेत से मिट्टी हटाने के बाद मेड को इस तरह से काटते हैं कि दूसरे किसान को अपने खेत से मिट्टी हटाने के लिए मजबूर होना पड़ता है शिकायत करने और लेखपाल के द्वारा ग्रामवासी के बयान लेने और सत्यापन करने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा नहीं की जा रही है कार्रवाई
By- शाहनवाज अशरफ
अंबेडकरनगर के टांडा तहसील के अंतर्गत हंसवर थाना क्षेत्र के नौरहनी रामपुर ग्राम सभा के फिदाई गणेशपुर में रात्रि में लगभग 8:30 से लेकर सुबह लगभग 3:25 तक लगातार लोडर मशीन से खनन होती रही जोकि गाटा संख्या 330 जिसका क्षेत्रफल 1 .161 हेक्टेयर है जिसकी शिकायत ग्रामवासी ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और खबरें अखबारों में प्रकाशित होने पर तत्काल प्रभाव से लेखपाल द्वारा सत्यापन और बयान का कार्य पूर्ण किया गया
उसके बावजूद भी अधिकारियो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है

- क्या अधिकारियों के छत्रछाया में रात्रि में अवैध खनन हो रहा था जो अहम सवाल है l
- साच्छ्य मिटाने के लिए खेत की जुताई करा कर के उसे समतल करा दिया गया l
- किंतु इसके पहले लेखपाल द्वारा सत्यापन के समय वीडियो और फोटोग्राफी का कार्य हो चुका था l
- जिसकी बयान भी गांव के निवासी से लेखपाल द्वारा लिया जा चुका है उसके बावजूद भी कार्यवाही करने में अधिकारी लीपापोती कर रहे हैं l
कहीं भूस्वामी के साथ अधिकारियों के मिलीभगत से सबूत मिटा करके मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए है
जबकि अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा अवैध खनन का जिला हो चुका है
उसके बाद भी अधिकारी लीपापोती करने में लगे हुए हैं
देखना यह है कि सत्यापन और बयान होने के बावजूद भी अधिकारी लीपापोती करके मामले को रफा-दफा कर देंगे या फिर कोई कार्यवाही करेंगे जिससे कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होंगे या फिर अवैध खनन पर रोक लगेंगे
यह भी:-
https://parivartansamachar.com/हनी-सिंह-honey-singh/