मामूली विवाद में दुकानदार और ग्राहक के बीच चले लात घुसे
घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की है जहां एक मामूली विवाद के चलते दुकानदार और ग्राहक के बीच पहले जुबानी जंग हुई और बाद में जब ग्राहक दुकान का सामान फैलाने लगा तब दुकानदार ने उसको रोकने की कोशिश की इससे गुस्साए ग्राहक ने जमकर दुकानदार की पिटाई कर दी जिससे वह बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और यह घटना गाजियाबाद की बताई जा रही है और यह इलाका इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत आता है।
दुकानदार ने ग्राहक को पहले जी भरकर दी गालियां,फिर अपने आप दुकान का सामान बिखेरा उसके बाद दुकानदार ने जाकर खुद पहले मारा,उसके बाद सामने वाला भारी पड़ गया और दुकानदार को धो दिया।
अभी दुकानदार की स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है। इस वीडियो में आप इस घटना को देख भी सकते हैं।
ब्रा पहन कर क्लास में आई टीचर और फिर की ऐसी अश्लील हरकत, देखें वीडियो।