मान्यवर कांसीराम साहब की16वी पुण्यतिथि पर कई संघटनो द्वारा याद किये गए

अंबेडकर नगर भारत की राजनीति में मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों के अंदर राजनैतिक चेतना जगाने वाले मान्यवर कांशी राम जी के 16वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया। इस अवसर पर बामसेफ जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर डी० एस० किछौछवी के नेतृत्व एवं सरदार चौधरी राम सुरेश वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं डॉक्टर नंदलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन मेडिकल एंड प्रोफेशनल एसोसिएशन की उपस्थिति में विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने बहुजन नायक कांशी राम जी के जीवन संघर्षों को याद करते हुए वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता को बताया

इसी के साथ साथ गत 6 अक्टूबर 2022 को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय के घेराव के लिए जनपद से जाने वाले दर्जनों कार्यकर्ताओं जितेंद्र राजभर लालजी गौतम विकास सक्सेना जावेद अहमद सुग्रीव कुमार सोनू कुमार मनजीत कुमार रविंद्र वर्मा राम अरज भारती यादराम सहदेव ओमवीर वर्मा बाल गोविंद वर्मा हेमंत राजभर पंकज गौतम आर एस राजवंशी रामसेवक रामकेवल आर एन शोला सुरेंद्र यादव आदि लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
previous arrow
next arrow
eid mubarak 2025
eid mubarak 2025
previous arrow
next arrow
Shadow
  • Parivartan Samachar
    Parivartan Samachar एक प्रमुख हिंदी समाचार वेबसाइट है जो भारत और विदेशों की ताजातरीन खबरों को सत्यापन के साथ प्रस्तुत करती है। यह वेबसाइट देशभर की घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, और मनोरंजन से लेकर गांवों की स्थानीय खबरों को भी प्रसारित करती है। परिवर्तित समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *