अंबेडकरनगर: रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के इफ्तार के लिए जगह-जगह आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर स्थानीय इंतेजामिया कमेटी की तरफ से पूर्व की भांति इस बार भी बड़े पैमाने पर सहन ए आस्ताना मखदूम अशरफ की दरगाह पर जायरीन रोजेदारों के लिए इफ्तार का इंतजाम कराया जा रहा है। इंतजामिया कमेटी से जुड़े सैयद अकील अशरफ ने बताया मखदूम अशरफ की दरगाह पर रूहानी इलाज के लिए रह रहे रोजेदारों के लिए इफ़्तार का इंतजाम कराया गया है जो पूरे महीने चलता रहेगा
– रमजान के पाक महीने में जगह-जगह इफ्तार का आयोजन
– हजरत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर भी बड़े पैमाने पर इंतजाम
– स्थानीय इंतजामिया कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस बार भी आयोजन
– सहन-ए-आस्ताना में जायरीनों व रोजेदारों के लिए इफ्तार की व्यवस्था
– सैयद अकील अशरफ ने बताया कि दरगाह में रूहानी इलाज के लिए रह रहे रोजेदारों के लिए विशेष इंतजाम
– यह व्यवस्था पूरे रमजान महीने तक जारी रहेगी