भोपाल: साहित्य, संस्कृति और समाज सेवा को समर्पित संस्था “बज़्मे हामिद हसन शाद” की ओर से 24 जनवरी 2026 को पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार, भोपाल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मान से नवाज़ा गया।
समारोह की विशेष आकर्षण सूफ़ी संगीत की महफ़िल और कुल हिन्द मुशायरा रहा, जिसने पूरे माहौल को अदबी और रूहानी रंगों से भर दिया। देशभर से आए शायरों और कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी गरिमामय अवसर पर रुद्रपुर भगाही, अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के प्रसिद्ध समाजसेवी और “रियल लाइफ़ बजरंगी भाईजान” के नाम से चर्चित सैयद आबिद हुसैन को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके विशेष और मानवतावादी योगदान के लिए “हामिद हसन शाद सम्मान 2025-26” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व हॉकी खिलाड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री असलम शेर ख़ान, मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी, मुंबई से पधारे मुहम्मद असलम शेख तथा कार्यक्रम के आयोजक साजिद हसन की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए सैयद आबिद हुसैन ने आयोजक साजिद हसन, डॉ. नुसरत मेहदी और “बज़्मे हामिद हसन शाद” की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के कार्यों को और अधिक निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह समारोह साहित्य, संगीत और समाज सेवा के संगम के रूप में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर गूंजेगा शौर्य: यूपी पुलिस के जांबाज SI विश्वनाथ प्रताप सिंह को मिलेगा ‘सम्मान चिन्ह’
गणतंत्र दिवस पर गूंजेगा शौर्य: यूपी पुलिस के जांबाज SI विश्वनाथ प्रताप सिंह को मिलेगा ‘सम्मान चिन्ह’
